रांची। समूह में रहते हुए एकनिष्ठ होकर लक्ष्य प्राप्त करने की भावना का विकास खेलों के माध्यम से होता है । खेल जहाँ हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं, वहीं मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करते हैं। जिससे हमें संघर्ष की शक्ति प्राप्त होती है और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं। उक्त बातें सफायर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कामनवेल्थ खेलों की पदक विजेता तथा मुख्य खेल अधिकारी, रामगढ़ रुपा रानी तिर्की ने कही।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य अमित सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राँची के उन्नीस अलग-अलग विद्यालयों के 528 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर आए हुए अतिथियों द्वारा लॉन बॉल खेल का भी उद्घाटन किया गया। समारोह का शुभारंभ सुश्री रूपारानी तिर्की पदक विजेता कामनवेल्थ गेम्स, सुश्री लवली चौबे पदक विजेता कामनवेल्थ गेम्स, श्री दिनेश कुमार पदक विजेता कामनवेल्थ गेम्स, श्री सुनील बहादुर पदक विजेता कामनवेल्थ गेम्स, श्रीमती मोहिता साहू निर्देशिका सफायर इंटरनेशनल स्कूल राँची, प्राचार्य अमित सिंह व आर्यवर्द्धन साहू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । विद्यालय के विद्यार्थी परिषद के खेल सचिव फिलिक्स मिंज ने उपस्थित प्रतिभागियों को खेलों की शपथ दिलवाई ।

सभा को विभिन्न खेलों तथा प्रतिभागियों की जानकारी शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीमती सोनामणि ने दी । कार्यक्रम का सञ्चालन कक्षा ग्यारहवीं के छात्र तुहिन सिंह तथा बारहवीं की छात्रा संस्कृति तथा धन्यवाद ज्ञापन तुहिन सिंह ने किया ।

Share.
Exit mobile version