Joharlive Team

रांची। हटिया स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्धघाटन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में डॉ जी.सी हेम्ब्रम चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट हटिया, समाजसेवी संजय सिंह, संरक्षक रण विजय सिंह, चंचल सिंह, अध्यक्ष नंदन यादव, संजू चौबे, सचिव इंदरजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आर.एन.मेहता एवं समिति के सभी लोग उपस्थित थे। विदित हो कि समिति के द्वारा इस साल 56 वा वर्ष मनाया जा रहा।

कोरोना काल को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष पूजा किया जा रहा। सचिव इंदरजीत सिंह ने कहा कि पूजा प्रांगण में एक सिक्युरिटी गॉर्ड रखा गया है जो आने जाने वाले भक्तों को थर्मल गन से चेक कर के ही अंदर जाने दिया जा रहा एवं सनेटीज़र दिया जा रहा। भीड़ न लगे इस लिए बैरिकेटिंग की गई है। पूजा प्रांगण में भक्तों के खड़े होने के लिए राउंड सर्कल बनाया गया है। किसी भी तरह की परेशानी न हो इसलिए समिति के 35 लोगों की युवा समिति को जिम्मेवारी दी गयी है। उद्धघाटन मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदन यादव, सचिव इंदरजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण बाउरी, रजनीश सिंह, संतोष यादव, कोषाध्यक्ष सोमनाथ बाउरी, चंदन यादव, आकाश रजवार, भोला यादव, अमन, बबलू, रितेश, दीपक, बंटू सिंह, चंदन,पवन, आकाश बाबा, आदित्य, राहुल महतो, बाउरी, एवं समिति के सभी लोग उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version