देवघर के विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन बुधवार के दिन किया गया। झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की उपस्थिति में झारखंड के बॉर्डर दुम्मा में राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन हुआ।
मेला का उद्घाटन जल लेकर देवघर जा रहे एक कांवरिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना भी की गई। श्रावणी मेला के उद्घाटन के साथ ही अब अगले एक महीने तक सुल्तानगंज से पैदल जल लेकर श्रद्धालु देवघर आएंगे और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे।