जामताड़ा: जामताड़ा-धनबाद सीमा पर बराकर नदी के किनारे स्थित दुखिया महादेव मंदिर प्रांगण में लगने वाले प्रसिद्ध करमदाहा मेले का सोमवार को विधिवत्त उद्घाटन किया गया. जिले के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चंदाडीह लखनपुर पंचायत के प्रसिद्ध 15 दिवसीय मेले का स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद ज्योति मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, नारायणपुर थाना प्रभारी दिलीप कुमार एवं मेला समिति प्रमुख इलियास अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. बताते चलें कि जामताड़ा जिले के करमदाहा मेला में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, आसनसोल, निरसा एवं अगल-बगल के सभी जिलों व प्रदेश के लोग करमदाहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर मेले का आनंद लेते हैं.
दुखिया बाबा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए : इरफान
मौके पर विधायक ने कहा कि बाबा दुखिया मंदिर में हजारों हजारों की संख्या में लोग आते हैं और बाबा का आशीर्वाद लेते हैं. मौके पर विधायक ने मांग किया कि बाबा दुखिया मंदिर को राज्य स्तरीय मेला का दर्जा मिले और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मेला कमेटी से मैं आग्रह करूंगा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मेला का संचालन हो और सुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला को सुचारू रूप से चलाएं. उन्होंने कहा कि मेला परिसर में पुलिस बूथ बनाया गया है जो 24 घंटा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा. साथ ही मेडिकल की टीम भी मेले में मौजूद रहेगी जो जरूरत पड़ने पर काम आएंगे. आगे प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने कहा कि करमदाहा स्थित दुखहरण बाबा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कमेटी से आग्रह होगा कि शांति व्यवस्था बनाएं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेले का संचालन करें.
ये रहे उपस्थित
मौके पर मेला कमेटी के संयोजक इलियास अंसारी, दुखिया बाबा मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष उत्तम मंडल, मुखिया नुनुलाल सोरेन, शहाबुद्दीन अंसारी, जब्बार मियां, फिरोज अंसारी, आरिफ हुसैन, साजिद अंसारी, इकबाल हुसैन, मिनहाज अंसारी, लालू अंसारी, मुख्तार आलम, शमशेर आलम, जमरूद्दीन अंसारी, जाहिद हुसैन, कमाल अंसारी, सफाउल अंसारी, बुलु चक्रवर्ती सहित कमेटी के कई अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: रामलला के मंदिर के लिए मूर्ति का हुआ चयन, अरुण योगीराज की बनाई प्रतिमा होगी स्थापित