देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देवघर एम्स में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध कराना ही उनका उद्देश्य है. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देवघर पहुंचे. वहीं उनके साथ गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी मौजूद थे. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पीएम जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होने के बाद सस्ती दर पर दवाइयां मिलने लगी. इससे एम्स में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों को राहत मिलेगी. बता दें कि एम्स में 2021 से ओपीडी की सेवा मरीजों को दी जा रही है.
देशभर में 25 हजार केंद्र खोलने की योजना
पीएम ने ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद कहा कि आपके पैसे बचने चाहिए. बीमारी में खर्च के साथ ही आपके पैसे भी बचाना है. जजन औषधि केंद्र में दो हजार से अधिक दवाएं 50 से 90 फीसदी तक डिस्काउंट पर मिलेगी. उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है. एम्स देवघर का यह केंद्र देश का 10 हजारवां पीएम जन औषधि केंद्र है.