-15 जनवरी तक सारे पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बंद करने का सुझाव.
-सारे स्विमिंग पूल, जिम और इनडोर स्टेडियम को 15 जनवरी तक बंद करने का सुझाव.
-अगले आदेश तक सारे धार्मिक स्थलों को बंद करने का सुझाव.
-मेला पर पूर्ण प्रतिबंध, हाटबाजार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ इजाजत का सुझाव.
-शादी समारोह या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध का सुझाव.
-NON- ESSENTIAL दुकानों को हर दूसरे दिन खुलने की इजाजत मिले और शाम 5 बजे तक की ही इजाजत का सुझाव.
-स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अगले आदेश तक ऑनलाईन करने का सुझाव.
-रेस्तरां को सिर्फ होमडिलिवरी का भी सुझाव.
-ऑफिस भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का सुझाव.
-कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर पूरी तरह सेरोक का सुझाव.
-शॉपिंग मॉल बंद करने का सुझाव, अगर मॉल खोले भी जायें तो सिर्फ 25 फीसदी क्षमता के साथ.
-दूसरे देश से आने वाले लोगों के लिये आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की जाये.
-15 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू का प्रावधान हो, ESSENTIAL दुकानों को इससे बाहर रखने का सुझाव.
-रविवार को NON- ESSENTIAL दुकानों को बंद रखने का सुझाव.