धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 1 मार्च को धनबाद दौरा है. पीएम मोदी धनबाद में सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बरवाअड्डा एयरपोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम मंगलवार को धनबाद पहुंची. एसपीजी ने आज कार्यक्रम स्थल के सुरक्षा का जायजा लिया.
इस दौरान एसपीजी की टीम ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई जरूरी सुझाव दिए. कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर तीन हजार अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे. इधर, प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन को लेकर भाजपा में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक अनुमान के तहत कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग कार्यक्रम में पहुचेंगे.