रांची। राजधानी रांची में धनतेरस और दीपावली पर पुलिस अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो धनतेरस पर विशेष तौर पर गहने और बर्तनों की दुकानों के आसपास नजर रखेंगे।
एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को बताया कि पुलिस के जवानों को बड़े दुकानों और व्यवसायिक इलाकों के आसपास लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए हर इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीसीआर और टाइगर बाइक दस्ते को गली मोहल्लों में भी गश्ती करने का निर्देश दिया गया है।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए राजधानी में 14 स्थानों पर अग्निशमन वाहन और 13 स्थानों पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है। साथ ही राजधानी के पांच स्थानों अल्बर्ट एक्का चौक, पिस्का मोड़, बिरसा चौक, चांदनी चौक और कांके चौक में क्यूआरटी टीम की तैनाती की गई है। धनतेरस की शाम को भीड़-भाड़ के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रात 11:00 बजे तक तैनात रहने का आदेश भी दिया गया है।