गुमला: चैनपुर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य से सटे हुए कई घरों से जावा महुआ जप्त किया है. वहीं शराब विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए शराब नहीं बनाने की चेतावनी दी है. बता दें कि चैनपुर क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री होने से आए दिन सड़क दुघर्टना होती है. खासकर युवा शराब के लत में पड़ते जा रहे हैं.
मालूम हो कि छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में नशे के खिलाफ पुलिस की लगातार कारवाई चल रही है. इसी क्रम में बड़े पैमाने पर पुलिस ने देशी शराब जब्त कर उसे नष्ट किया है. वहीं थाना पुलिस ने बताया की अवैध शराब के खिलाफ छापामारी आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में वोटिंग के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, तलवार से हुए हमले, 4 घायल