उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सनसनीखेज वारदात में युवक ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों का गला रेतने के बाद फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में युवक के मानसिक रूप से परेशान होने की बात सामने आ रही है।
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है, जहां 36 वर्षीय राजीव कुमार ने रात के अंधेरे में अपनी ही संतान स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5) की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने दूसरे कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उसके पिता छत के रास्ते अंदर पहुंचे और खौफनाक मंजर देखकर पुलिस को सूचना दी।
कुछ समय पहले आरोपी युवक हादसे का हुआ था शिकार
परिवार से हुई पूछताछ में सामने आया कि राजीव पिछले एक साल से मानसिक तनाव में था। एक सड़क हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद से उसका व्यवहार असामान्य हो गया था। अक्सर गुस्से में रहने वाला राजीव बुधवार को अपनी पत्नी से किसी बात पर उलझ गया, जिसके बाद वह मायके चली गई थी। अकेलेपन और मानसिक तनाव के बीच उसने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजीव ने घटना से पहले पूरी तैयारी कर रखी थी। उसने बुधवार रात अपने धारदार हथियार को तेज किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। घटनास्थल से खून से सना रेती और चाकू बरामद किया गया है। चार मासूमों की दर्दनाक हत्या और आत्महत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है।
Read also:अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Read also: झारखंड में IPS का तबादला, पंकज कंबोज बने पुलिस हाउसिंग के निदेशक