Vinita Choubey
रांची : बचपन में आप लोगों ने भी साधारण ब्याज (simple interest) एवं चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) का चैप्टर जरुर पढ़ा होगा और यही लगता होगा कि इसकी हमारे जीवन में कोई उपयोगिता नहीं है, लेकिन यदि आपको शेयर बाजार से कमाना चाहते है तो आपको भी चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में जानना आवश्यक है. साधारण ब्याज निर्धारित रहता है और एक निर्धारित मूल्य पर ही मिलता है, जबकि चक्रवृद्धि ब्याज साधारण ब्याज पर मिलने वाला ब्याज है साथ ही यह मूलधन के समय के साथ बढ़ने पर बढ़ता रहता है.
आइये समझते हैं एक उदहारण से
यदि आपके पास 5000 रु. है और अगर उसे आपने किसी बैंक में 15% के साधारण ब्याज पर दिया है तो उस बैंक द्वारा आपको 750 रुपये सालाना या वार्षिक दिया जाएगा जो कुल 5750 रु. होगा और प्रति वर्ष बैंक द्वारा 750 रु. ही आपको ब्याज स्वरुप दिया जाएगा. और यदि आपके द्वारा बैंक में 5000 रु. चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा किया जाता है तो आपको पहले वर्ष में 750 रु. ब्याज मिलेगा और कुल राशि उस 5750 रु. हो जाएगी. और अगले वर्ष आपको 5750 रु. पर ब्याज मिलेगा और इसी प्रकार आपका प्रत्येक वर्ष आपका मूलधन बढ़ता जाएगा और ब्याज भी.
जानें SIP क्या है
SIP (Systematic Investment Plan) यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक प्रकार का निवेश है, जिसमें निवेशक को एकमुश्त एवं छोटी राशि मासिक जमा करने की इजाजत होती है.
कितनी राशि से SIP कर सकते हैं शुरू
आप न्यूनतम 500 रु. महिना से SIP में निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें मिलने वाले रिटर्न भी संतोषजनक नहीं लगता. इसलिए कम से कम 2000 रुपये प्रति माह निवेश करना चाहिए. SIP में जरिए म्यूचुअल फंड्स में डेली, मंथली, क्वाटरली निवेश करने का ऑप्शन है. पिछले कुछ वर्षों में जो फैक्ट्स सामने आए हैं उससे पता चलता है कि मंथली SIP के जरिए इन्वेस्ट करना अधिक अच्छा है.
कैसे निवेश करें
निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक demat account खोलना होगा. आप zerodha, Groww. Angel One, 5 Paisa या अन्य किसी app को डाउनलोड कर demat account खोल कर SIP में निवेश कर सकते हैं.
1 करोड़ बनाने के लिए महीने के कितने रूपये निवेश करना होगा?
यदि आप 20 वर्षों के लिए 15% की दर से 6679 रु का निवेश करते हैं तो 20 वर्षों के बाद आप के पास 1,00,00,000 (1 करोड़) रूपये होंगे.
यदि आप के पास भी कोई goal (लक्ष्य) है जैसे 10 लाख की कार खरीदनी हो या 50 लाख का मकान खरीदना हो तो आप निचे दिए गए sip calculator, sip return calculator लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि कितने रूपये आपको प्रतिमाह कितने वर्षों तक के लिए निवेश करने से आप वो राशि प्राप्त कर सकते हैं.
https://groww.in/calculators/sip-calculator
इसे भी पढ़ें: 31 को ओड़िशा के नए राज्यपाल की शपथ लेंगे रघुवर, आज दिल्ली रवानगी