Patna : पटना ZOO (संजय गांधी जैविक उद्यान) में चार मादा भेड़िये ने कुल 12 बच्चों को जन्म दिया है. ZOO में एक ही समय पर किसी वन्यजीवों की ओर से इतनी संख्या में बच्चों को जन्म देने कि यह पहली घटना है. पटना ZOO के निदेशक हेमंत पाटिल ने बताया है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं और इन्हें करीब 1-2 महीने के बाद दर्शकों के बीच लाया जाएगा तब लोग इन्हें देख सकेंगे.
भारतीय भेड़िया कैनेडे परिवार की प्रजाति का विलुप्तप्राय वन्यजीव है, जो मुख्य रूप से समूह में रहना पसंद करता है. भारतीय भेड़िया भारत के शुष्क और अर्ध शुष्क मैदानी इलाकों में निवास करता है.
ZOO में भेड़ियों की संख्या बढ़कर हुई 20
पटना ZOO में पहली बार एक नर और मादा मैसूर चिड़ियाघर से वर्ष 2014 में लाया गया था. इसके बाद वर्ष 2017 और 2018 में एक जोड़ा भेड़िया वैडालूर ZOO से लाया गया था. इन 12 बच्चों के आने से ZOO में कुल भेडियों की संख्या 20 हो गयी है. किसी भी ZOO के संचालन के लिए कंजर्वेशन ब्रीडिंग एक महत्वपूर्ण अंग होता है.
कंजर्वेशन ब्रीडिंग में मिली बड़ी सफलता
कंजर्वेशन ब्रीडिंग, जो कि विलुप्तप्राय प्रजातियों के प्रजनन को उनके प्राकृतिक अधिवास से बाहर करने की एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है, ZOO के लिए हमेशा से एक कठिन कार्य रहा है. इन 12 बच्चों का जन्म इस बात का प्रमाण है कि चिड़ियाघर के कर्मी अथक परिश्रम और समर्पण के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में लगे हुए हैं.
कर्मियों के प्रयासों से इन भेड़ियों का सफल प्रजनन हुआ है, जो इस चिड़ियाघर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. चिड़ियाघर की इस सफलता से न केवल भेड़ियों की प्रजाति को बचाने में मदद मिलेगी, बल्कि अन्य विलुप्तप्राय वन्यजीवों के संरक्षण में भी एक प्रेरणा बनेगा.
Also Read : 10 हजार फीट की ऊंचाई से बेधड़क साथ लगा सकेंगे छलांग, कैसे और कहां… जानें
Also Read : जहां-तहां से टपा लेते थे लोगों की बाइक, पुलिस ने तीन को दबोचा
Also Read : नीता अंबानी को किया गया सम्मानित… जानें क्यों