धनबाद: जिले के महिला थाना में अपनी कलाई की नस काट कर एक प्रेमी ने खुदकुशी की कोशिश की है. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए एनएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.आपको बता दें कि जामाडोबा थाना क्षेत्र में रहने वाले सुमित नामक युवक का पड़ोस की लड़की से पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों मंदिर में शादी कर साथ जीने मरने की कसमें खा चुके हैं.
इसी बीच युवती के परिजनों ने महिला थाने में युवती को नाबालिग बता युवक पर गम्भीर आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद पुलिस ने भी बगैर उचित जांच पड़ताल किये प्रेमिका को परिजनों के हवाले कर दिया. जबकि युवक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लड़की उसकी पत्नी है और उसके पास इस बात का पूरा सबूत है. प्रेमी युवक पुलिस द्वारा दिए गए तारीख पर बार-बार महिला थाना का चक्कर काट रहा था. लेकिन प्रेमिका के परिजनों के तरफ से कोई भी शख्स हाजिरी लगाने नहीं पहुंच रहा था ना ही प्रेमिका को थाना लाया जा रहा था. प्रेमिका फोन पर बार-बार परिजनों के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत युवक से कर रही है.
आज भी युवक थाना में हाजिरी लगाने आया हुआ था लेकिन युवती के परिजनों की तरफ से कोई भी शख्स थाना नहीं पहुंचा. पुलिस की कार्यवाही शिथिल होता देख युवक ने अपना सब्र खो दिया और अपनी कलाई की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रेमी युवक को युवक को खून से लथपथ देख महिला थाने की पुलिस के जवानों के हाथ पांव फूलने लगें और आनन-फानन में पुलिस के द्वारा उक्त युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां परिजनों ने पुलिस पर और लड़की के परिजनों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.