रांचीः मुंबई में हुई इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक के दूसरे दिन 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कोआर्डिनेशन कमेटी में जिन सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), संजय राउत (शिवसेना UBT), शरद पवार (NCP) के अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (JMM) को भी जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इसके अलावा एमके स्टालिन (DMK), उमर अब्दुल्ला (NC), ललन सिंह (JDU), तेजस्वी यादव (RJD), महबूबा मुफ्ती (PDP), डी राजा (CPI), अभिषेक बनर्जी (TMC), जावेद अली खान (SP) और राघव चड्ढा (AAP) को सदस्य के रुप में शामिल किया गया है। हालांकि, गठबंधन के लोगो पर अबतक सहमति नहीं बन पायी। इसलिए तीसरी बैठक में लोगो को लॉन्च नहीं किया गया। लोगो के 6 डिजाइन शॉर्ट लिस्ट हुए थे, जिनमें से एक सभी को पसंद आया, लेकिन इसमें कुछ बदलाव होने बाकी हैं। इस पर फैसला अगली मीटिंग में लिया जाएगा। बताते चले ईड़िया की मीटिंग होटल ग्रैंड हयात में हुई।
लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर फैसला जल्द
गठबंधन की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 140 करोड़ भारतीयों ने परिवर्तन लाने का फैसला किया है। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार प्रतिशोध की राजनीति’ कर रही है। सत्ता आती है जाती है, लेकिन अहंकार ठीक नहीं है। जैसे-जैसे I.N.D.I.A मजबूत होगा, वैसे-वैसे हमें आने वाले महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के छापे और गिरफ्तारी के लिए तैयार रहना चाहिए। भाजपा, आरएसएस ने नौ वर्षों में जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब ट्रेन यात्रियों और स्कूली बच्चों के खिलाफ घृणा के कारण हो रहे अपराधों में देखा जा रहा है। भाजपा देश की एजेंसियों पर पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है।