Joharlive Team
- मतदान केन्द्र संख्या 36 में 890 में से 689 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
- 331 पुरूष एवं 358 महिला मतदाताओं ने किया मतदान
गुमला । सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव के मतदान केन्द्र संख्या 36 उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बघनी पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान विगत 7 दिसम्बर को हुई झड़प, वाद-विवाद व फायरिंग के कारण मतदान रदद् होने के पश्चात् आज कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच पुनर्मतदान कराया गया। 890 मतदाताओं वाले इस मतदान केन्द्र में कुल 689 मतदाताओं ने अर्थात 77.41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
ज्ञातव्य है कि प्रशासन की ओर से भयमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 08 दिसम्बर को ही प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों में व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास किया गया था। काॅफिडेंस बिल्डिंग के तहत् आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के लिए बृद्धिजीविओं, मतदाताओं एवं आम नागरिकों-ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्ष कर गाँव में सौहार्द्धपूर्ण वातावरण निर्माण का प्रयास किया गया।
प्रशासन की ओर से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील के पश्चात् प्रातः 07ः00 बजे से ही मतदाता लाइन में लग गए तथा लोकतंत्र के महापर्व पर अपनी सहभागिता निभाने के लिए काफी उत्साहित थे। विगत घटना को विस्मृत करते हुए पुनर्मतदान में महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
बघनी गांव के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में बने मतदान केन्द्र संख्या 36 में कुल मतदाता 890 हैं, जिसमें पुरूष 442, महिला 447 और तृतीय लिंग के 01 मतदाता के बीच से कुल 331 पुरूष व 358 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
झारखण्ड विधानसभा के लिए द्वितीय चरण में सिसई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 36 में हुए वाद-विवाद व फायरिंग के पश्चात् भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 09 दिसम्बर को पुनर्मतदान की स्वीकृति दी गई थी। पुनर्मतदान वाले इस मतदान केन्द्र में विगत दिनों की हिंसा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। चुनाव आयोग के सामान्य प्रेक्षक ए0बी0 इब्राहिम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, उप विकास आयुक्त हरि केशरी, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सहायक समाहर्ता सह सहायक दण्डाधिकारी मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद लाल, भूमि सुधार उप समाहर्ता सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी गुमला जितेंद्र कुमार देव, निर्वाची पदाधिकारी सिसई सह अनुमंडल पदाधिकारी बसिया सौरभ प्रसाद, एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी सुमन्त तिर्की, थाना प्रभारी उपेंद्र रॉय सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे।