Joharlive Team
रांची। सड़क दुर्घटना में मारे गए नेवरी निवासी 60 वर्षीय रितु उरांव का मामला तूल पकड़ने लगा है। मंगलवार को मृतक की पत्नी पर्वतिया देवी के साथ गांव वालों ने मेसरा ओपी का घेराव किया। घेराव में मुखिया शांति कुमारी मुंडा व अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के जिला उपाध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव भी शामिल थे। डॉ बिरसा उरांव ने कहा कि रितू उरांव की सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि रिंग रोड की कीमती जमीन हड़पने की नीयत से हत्या हुई है। पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है जो कि सरासर अन्याय है। घेराव के उपरांत थाना प्रभारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। इधर, घेराव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इधर, थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवायी करते हुए वाहन को बरामद व सावर दो लोगों को पकड़ कर जेल भी भेज चुकी है। साथ ही मामले की गंभीरता से पड़ताल भी किया जा रहा है। अगर कोई दोषी मिला तो उस पर निश्चित ही कार्रवाई होगी।
क्या है मामला
नेवरी निवासी रितु उरांव का रिंग रोड में एक एकड़ दो डिसमिल कीमती जमीन है। जिसपर जमीन दलालों की नजर है और एसडीओ कोर्ट में मामला लंबित है। रितु उरांव को हत्या के एक दिन पूर्व 8 अक्टूबर को नोटिस मिला था और 9 अक्टूबर को उसे न्यायलय में उपस्थित होना था। कोर्ट जाने को लेकर वह अपने रिश्तेदार के पास जतरा मैदान होकर पहन टोली जा रहा। रिश्तेदार के पास पहुंचने से पहल जतरा मैदान के पास एक स्कॉर्पियों द्वारा उसे कुचल दिया गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन ही स्कार्पियो को जब्त कर दो लोगों को जेल भेज दिया गया है।