रवि
रांची : झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में गजब की स्थिति बनी हुई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 19 अफसर के पास ही क्रीम डिपार्टमेंट है. शेष मेन स्ट्रीम से बाहर हैं. जबकि राज्य सरकार में कुल 33 विभाग हैं. इसमें सुखदेव सिंह राज्य के मुख्य सचिव हैं. वहीं, अपर मुख्य सचिव रैंक के अफसर एपी सिंह के पास सिर्फ मेंबर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू है. नितिन मदन कुलकर्णी राज्यपाल के प्रधान सचिव हैं. मनोज कुमार के पास पर्यटन, राजेश शर्मा के पास श्रम विभाग है. जबकि के श्रीनिवासन स्कीपा के निदेशक हैं.
45 प्रोमोटी आइएएस में सिर्फ तीन के पास ही जिले की कमान
इधर, झारखंड के 45 प्रोमोटी आइएएस में से सिर्फ तीन के पास जिले की कमान है. बाकी मेन स्ट्रीम से बाहर हैं. इसमें शेखर जमुआर गढ़वा के डीसी हैं. शशिभूषण मेहरा के पास जामताड़ा जिले की कमान है और अजय कुमार सिंह सिमडेगा डीसी के पद पर पदस्थापित हैं.
जानिए किस अफसर के पास है क्रीम डिपार्टमेंट
अरूण सिंह : विकास आयुक्त और स्वास्थ्य
एल खियांग्यते : डीजी एटीआई और वन एवं पर्यावरण
अविनाश कुमार : अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, गृह कारा, बिजली लितरण निगम, झारखंड एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
राजीव अरूण एक्का : पंचायती राज, एसी-एससी माइनोरिटी, बीसी वेलफेयर डिपार्मेंट
अजय सिंह : ग्रामीण कार्य और वित्त विभाग
वंदना दादेल : प्रधान सचिव सीएम, कैबिनेट
विनय चौबे : सचिव सीएम, शहरी विकास, एमडी जुडको, सचिव उत्पाद और एमडी जीआरडीए
सुनील कुमार : पथ निर्माण, भवन निर्माण, झारखंड स्टेट बिल्डिंग कॉरपोरेशन,
राहुल पुरवार : सचिव उच्च शिक्षा
अमिताभ कौशल : सचिव खाद्य आपूर्ति, भू राजस्व और आपदा प्रबंधन
मनीष रंजन : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
अबुबकर सिद्दिकी पी : कृषि पशुपालन, खान विभाग और जेएसएमडीसी
प्रवीण टोप्पो : कार्मिक
के रवि कुमार : निर्वाचन और स्कूली शिक्षा
कृपानंद झा : महिला बाल विकास, परिवहन और परिवहन आयुक्त