गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मंगलवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पचम्बा थाना अंतर्गत बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के पास स्थित न्यु सुमित होटल में अवैध शराब छिपाकर रखा हुआ है एवं उसकी बिक्री की जा रही है. एसपी के निर्देशानुसार पुनि मन्टु कुमार अंचल निरीक्षक पचम्बा अंचल, पुनि सह थाना प्रभारी गिरिडीह मुफ्फसिल, पुनि सह थाना प्रभारी नगर शैलेन्द्र प्रसाद, पुनि सह थाना प्रभारी नगर एवं थाना प्रभारी पचम्बा के नेतृत्व में एफएसटी टीम के साथ न्यु सुमित होटल में तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में न्यु सुमित होटल के पीछे के रुम से पेटी एवं बोरा में छिपाकर रखी गई करीब 24 पेटी विदेशी शराब व विभिन्न ब्राण्डो के बियर कुल 181 लीटर बरामद किया गया.
होटल में मौजूद कर्मचारी राजदेव दास और लखन कुमार से वैध कागजात की मांग की गई. इनके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह होटल सुमित साहु द्वारा संचालित किया जाता है. जप्त शराब एवं बियर सुमित साहु का है. उपरोक्त के संबंध में पचम्बा थाना में मामला दर्ज किया गया है और साथ ही दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाभोड़, चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चार गिरफ्तार