जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में शुक्रवार को जिला पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान आम नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखीं. कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह कार्यक्रम झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न थाना एरिया से आए लोगों ने शिकायतें दर्ज कराईं. जिनमें जमीन विवाद, साइबर क्राइम, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, यातायात मुद्दे, मोबाइल चोरी और मोटरसाइकिल चोरी जैसी समस्याएं शामिल थीं. कुल 135 आवेदन प्राप्त हुए. इस पहल से नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान में मदद मिल रही है और पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल रहा है.

Share.
Exit mobile version