रांची: खूंटी जिला में उपायुक्त-पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश के बाद जंगली इलाकों में अफीम विनष्टीकरण का अभियान जोर शोर से चल रहा है. मूरहु, अड़की, रनिया के सुदूरवर्ती इलाकों में जिला पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान इस अभियान में जुड़े है. पदाधिकारी औ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए खूंटी एसपी अमन कुमार खुद खेतों में खड़े रहते है. खूंटी एसपी अफीम विनष्टीकरण की मॉनिटरिंग करते है, तो थानेदार स्वंय ट्रैक्टर चलाकर खेतो की फसल को नष्ट करते है. यह नजारा मुरहू के चारिद गांव में देखने को मिला. यहां एसपी खुद को खड़ा होकर अफीम की खेती को नष्ट करवाया.
70 एकड़ में लगी अफीम की खेती को कराया नष्ट
एसपी अमन कुमार ने खुद खड़े होकर करीब 70एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट करवाया है. यह कार्रवाई अलग-अलग जगहों में हुई है. इस मामले में एसपी अमन कुमार ने कहा कि अफीम की फसल को नष्ट करने का अभियान जारी रहेगा. जिस थानेदार के क्षेत्र में अफीम की फसल की जानकारी मिली, वैसे लोग विभागीय कार्रवाई को लेकर तैयार रहे
ये भी पढ़ें CGL पेपर लीक मामले की जांच अब करेगी सीआईडी, रातू थाना में दर्ज केस को करेगी टेकओवर