रांची: झारखंड के चतरा जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय सब-जोनल कमांडर हरेन्द्र गंझू उर्फ रामदास भोक्ता और उसके सहयोगी ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझू को मुठभेड़ में मार गिराया हैं. यह मुठभेड़ ग्राम मंगरदाहा के जंगली क्षेत्र में हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. दोनों के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक चतरा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल ने अभियान चलाकर इन उग्रवादियों से सामना किया और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हरेन्द्र और ईश्वरी को मार गिराया. 

एक नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे 

उग्रवादी संगठन के खिलाफ चल रही इस कार्रवाई में एक अन्य सदस्य गोपाल गंझू को भी गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ से कई हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई, जिसमें एक एके-47 राइफल, देशी कट्टा, गोलियां, और चार मोबाइल फोन शामिल हैं. डीजीपी ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल-मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. जिसके तहत नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस वर्तमान में क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखे हुए है. 

Share.
Exit mobile version