रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिपिंग सेरेमनी में कहा कि राज्य को 24 नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारी मिले हैं। ये एक सुनहरा और ऐतिहासिक क्षण है। मैंने पहले कई बार अधिकारियों की फाइल देखी, तो मैंने पूछा इतना विलंब क्यों हो रहा है। मैंने पूछा था कितनी बार फाइल में साइन करना होगा। कहीं सांप-सीढ़ी वाला हाल ना हो जाए। लेकिन एक लंबे इंतजार के बाद आज अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। कभी खुशी कभी गम से होते हुए ये सपना पूरा हो गया। आईपीएस अधिकारी सरोजनी लकड़ा और अमेल्डा एक्का का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि सिपाही से लेकर अधिकारी बनने का सफर तय किया। ये झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है। ये एक माइल स्टोन की तरह है।
विधि व्यवस्था और पुलिसिंग कार्य में मिलेगी सहायता
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में 158 पद आईपीएस के निर्धारित है, जिसमें से 110 पद सीधे आईपीएस और 48 राज्य पुलिस से जाते हैं। आज उसी 48 में 24 को आईपीएस बनने का मौका मिला है। राज्य में विधि व्यवस्था और पुलिसिंग में पदाधिकारी की कमी को भरने में सहायता मिलेगी। कई संवर्ग में लोग प्रभारी के रूप में काम करते-करते रिटायर हो जाते है। व्यवस्था को सुधारने में समय लग रहा है। ईमानदारी से आप काम करें।
जवानों को प्रोत्साहित करे पुलिस विभाग
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बिना प्रमोशन के पोस्टिंग नहीं होगी। पुरानी पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि देश का पहला राज्य झारखंड है जहां हमने पुरानी पेंशन को लागू किया है। अभी कुछ अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे उन्हें खुशी है कि हमें भी पुरानी पेंशन मिलेगी। हमारा वो प्रयास रहता है कि हमारे कर्मचारियों का स्वाभिमान बना रहे। हमारे कई पुलिस आफिसर हैं जो बहुत ही दुर्गम स्थलों पर काम करते हैं। पुलिस विभाग और गृह विभाग को कहना चाहता हूं कि जो भी जवान चैलेंजिग काम करते हैं उन्हें सम्मान करें और प्रोत्साहित करें। मनोबल बढ़ाने के लिए व्यवस्था बनाएं ताकि जब भी वो जंग में जाए निर्भिक होकर जाएं।
सीएम हेमंत ने 24 नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को लगाया बैच
बता दें कि झारखंड पुलिस के द्वारा प्रोजेक्ट भवन में आयोजित पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को झारखंड के 24 नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएस सुखदेव सिंह, राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, डीआईजी अनुप बिरथरे सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को बुके देकर सम्मानित किया।
इन अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन ने लगाया बैच
डीएसपी से एसपी बने अधिकारियों की लिस्ट में सरोजनी लकड़ा, अमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर, दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, अजय कुमार – 1, आरिफ एकराम, विमल कुमार, मनीष टोप्पो, डा. कैलाश करमाली, पीतांबर सिंह खेरवार शामिल हैं। जिन्हें सीएम हेमंत सोरेन ने बैच लगाकर सम्मानित किया।