औरंगाबाद। औरंगाबाद में शुक्रवार को लगातार चौथे दिन सुरक्षा बलों का कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक स्टील ट्रंक से 270 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 7 स्टील प्लेट, 2 गीली स्थिति में फ्लैश, एक कैलकुलेटर, 21 पॉलिथीन शीट के अलावा रास्ते में 21 प्रेशर आईईडी बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मुकेश कुमार ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में चौथे दिन पहाड़ में एक गुफा से दो स्टील ट्रंक बरामद किया गया है। इनमें एक स्टील ट्रंक बहुत बड़ा और खाली था। गुफा भी बहुत गहरी थी। इसलिए गुफा के अंदर ही उसे नष्ट कर दिया।
वही एक अन्य छोटे आकार के स्टील ट्रंक में नक्सलियों के कुछ व्यय विवरण मिले है।एक स्टील ट्रंक में 270 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 07 नग स्टील प्लेट, 02 नग गीली स्थिति में फ्लैश, एक कैलकुलेटर एवं 21 नग पॉलिथीन शीट के अलावा रास्ते में 21 नग प्रेशर आईईडी मिले है। इन सभी सामानों को यथावत नष्ट कर दिया गया है। उन्होने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।