नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक को लेकर देशभर उत्साह का माहौल है. इसी कड़ी में गत 13 जुलाई को पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से संवाद किया था. उन्होंने कहा कि जापान में सभी खिलाड़ी जमकर खेलें. उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के साथ संवाद के दौरान कहा था कि वे टोक्यो में सफल होकर लौटें. इसके बाद साथ में आईसक्रीम खाएंगे. पीएम मोदी ने सिंधु के माता-पिता से भी बात की थी.
खेलों के महाकुंभ- ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत में पीएम मोदी ने गत 13 जुलाई को कहा था कि जमीनी स्तर पर सही चयन हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती, यह हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हुए ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश की शुभकामनाएं आपके साथ है. मुझे यकीन है कि आप टोक्यो में देश को गौरवान्वित करेंगे.
इन खिलाड़ियों ने की पीएम से बात
टोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी), सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी), दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी), मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की थी.
इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे.