रांची : नए साल को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. इसको लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में नए साल को लेकर खास गाइडलाइन जारी की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पार्क, फॉल, मंदिर सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. पर्यटन स्थलों पर फोन नम्बर के साथ सुरक्षा पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए हैं.
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. रांची में पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल और मंदिरों में नए साल को लेकर लगभग 2000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की गश्त विशेष रूप से की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जांच के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया गया है. साथ ही सादे लिबास में सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
न्यू ईयर को लेकर होटलों और रेस्टोरंट पर लेट नाईट पार्टी आयोजित की जाती है, वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. एसएसपी ने कहा है कि नए साल में शराब पीकर यदि कोई वाहन चलाता मिला तो उसकी खैर नहीं है. इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा. साथ ही महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी ना लेने, डूबने वाले इलाके में स्नान के लिए न उतरने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावा एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.