Joharlive Team
रांची। झारखण्ड कैडर के 4 IPS अधिकारियों को नये साल में राज्य सरकार ने प्रोन्नति दी है. प्रोन्नति देने के साथ ही इनका पदस्थापन भी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 1 जनवरी की रात यह फैसला लिया. बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी अभियान का महत्वपूर्ण पद काफी समय से खाली पड़ा था. इसके साथ ही और भी कई अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भी भरने की कोशिश की गयी है.राज्य सरकार ने 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी कन्हैया मयूर पटेल को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. सूत्रों के अनुसार बकोरिया मुठभेड़ में संदेहास्पद भूमिका होने और विभागीय कारणों के कारण उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है.
कहाँ-कहाँ पर हुई पोस्टिंग
कोल्हान जोन के प्रभारी नवीन कुमार सिंह को एडीजी अभियान बनाया है.
वहीं रांची के डीआईजी अखिलेश कुमार झा को प्रोन्नति देते हुए आईजी मानवाधिकार बनाया गया है.
जैप 9 के कमांडेंट अनूप बिरथरे को राज्य सरकार ने डीआईजी बजट बनाया हैं.
वही सीआईडी के एसपी सुनील भास्कर को डीआईजी सीआईडी बनाया गया हैं.