गुमला : गुमला जिले के कोराम्बी गांव में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव को जलती चिता में झोंक दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के अनुसार, गांव में एक महिला मंगरी उरांव की कुएं में फिसलकर डूबकर मौत हो गई थी. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन गांव ले आये. फिर शाम में मृत महिला को अन्तिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां मृतक बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव भी गए थे. उसी दौरान मृतका मंगरी उरांव का भाई झाड़ी उरांव, बेटा करमपाल उरांव सहित अन्य ने 60 वर्षीय बुजुर्ग बुधेश्वर उरांव को मारपीट कर जलती चिता में झोंक दिया.
यह घटना तब सामने आई, जब मृतक के परिवार ने उसे खोजा, और गांव के कुछ लोगों ने घटना की पूरी जानकारी दी. परिवार के सदस्य जब मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने शव को जलती चिता में पाया और पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद गुमला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. रांची से फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया हैं.
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक पूर्व में ओझामति का काम करता था और कई लोग उसे डायन-बिसाही के शक में दोषी मानते थे, जिसके चलते यह हत्या की आशंका जताई जा रही हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं.
Also Read : मोमेंटम झारखंड मामले में शिकायतकर्ता ने ACB से पूछा: अब तक कार्रवाई क्यों नहीं, जानें क्या है मामला