रांची। ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित रोल जरा गांव में डायन-भूत के नाम पर रतनी देवी नामक महिला को बंधक बना कर मारपीट करने मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कैलू उरांव, नारायण उरांव और सोमारी देवी शामिल है।
एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। एसएसपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला की जान बचाई है। इससे पूर्व गिरफ्तार आरोपी महिला को बंधक बना कर अनगड़ा स्थित ओझा के पास ले जा रहे थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
क्या है मामला
एसएसपी किशोर कौशल को आज सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि ओरमांझी क्षेत्र में डायन भूत के नाम पर रतनी देवी नामक महिला को उसके पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती बंधक बनाकर ओझा के पास ले जाया जा रहा है और संभावना जताई जा रही थी कि कोई अप्रिय घटना घट सकती है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को सूचित कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसके बाद ओरमांझी पुलिस ने सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए महिला को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया है।