रांची : लॉटरी लगने के नाम पर महिला शोभा मेनन से 1 करोड़ 12 लाख की ठगी मामले में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. पुलिस ने इस मामले में पूर्व एसडीओ के बेटे नीरज कुमार समेत चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कामयाबी एर्नाकुलम, केरल की अपराध शाखा और सुखदेवनगर थाना की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. पुलिस ने सभी को विद्यानगर स्थित किराये के मकान से पकड़ा है. एर्नाकुलम, केरल की अपराध शाखा ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रांची पुलिस से सहयोग ली और बड़ी सफलता हासिल की.
रफ्तार साइबर अपराधियों में ज्योतिष कुमार, मोहन कुमार, अजित कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं. पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है. इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 1 लाख नकद, 6 पिस आईफोन, 17 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, 78 पिस विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 2 फोर व्हीलर, 3 बाइक, विभिन्न बैंकों के पासबुक समेत कई सामान जब्त की है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला शोभा मेनन से डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगने के नाम पर साइबर अपराधियों ने संपर्क किया. इस दौरान साइबर अपराधी ने 1 वर्ष में महिला से अलग-अलग बहाने करके 1 करोड़ 12 लाख ठग लिये. महिला सरकारी विभाग की रिटायर्ड कर्मचारी हैं.
इस मामले में महिला शोभा मेनन ने एर्नाकुलम, केरल की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई. कांड संख्या 2684/CB-EOW/EKM/R/2023 दिनांक 26 जुलाई 2023 को धारा 406, 419, 420 और 34 भादवि के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान एर्नाकुलम, केरल की अपराध शाखा को 2 माह बाद झारखंड के रांची जिला में सफलता मिली है.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.