धनबाद: धनबाद में शातिर ठगबाज घूम रहे हैं, जो लोगों के सोने के गहने सफाई करने के नाम पर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. ताजा मामला धनसार थाना क्षेत्र के गांधी नगर का है. जहां एक बुजुर्ग दंपती से करीब 3 लाख के सोने के गहने की ठगी कर ली गई. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है.
बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ गांधी नगर में रहती है. दो ठग सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम बुजुर्ग के घर पहुंच गए. पहले झांसे में लेने के लिये चांदी के गहने, मूर्ति को सफेद पाउडर से साफ कर दिखाया. उसके बाद सोने के गहने को साफ करने की बात कही. बुजुर्ग महिला ने कान के सोने के आभूषण, गले की चेन और अंगूठी दे दी.
इसी दौरान उन्होंने डिब्बे में पाउडर के साथ गहने साफ करने के नाम पर बंद किया जबकि, वास्तविकता में गहने डिब्बे में डाले ही नहीं. उन गहनों को कहीं और छुपा लिया गया था. उसके बाद ठगों ने बुजुर्ग पुरुष को किसी बहाने रसोई भेज दिया और महिला को खाली डिब्बा थमा कर फरार हो गए.