Joharlive Team
रांची। राजधानी में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहा है। दिन पर दिन अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते हुए फरार हो जा रहे है। सोमवार को भी अपराधियों ने महात्मा गांधी मार्ग स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने दिनदहाड़े हिंदुस्तान हार्डवेयर दुकान के कर्मचारी अमृत प्रसाद से 1.80 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। अपराधियों ने फर्जी पुलिसकर्मी बन कर चेकिंग के नाम पर रोका और मौका देख कर फरार हुए है। दोनों अपराधी बाइक से पैसा लेकर भागे है। सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, लोअर बाजार इंस्पेक्टर समेत पुलिस फोर्स मौके पर जांच करने पहुंचे और आसपास के लोगों से मामले के बारे में जानकारी एकत्रित की। हालांकि, किसी ने अपराधी के बारे में कोई खास जानकारी नही दिया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
चेकिंग के नाम पर रोका था अपराधी में स्टाफ अमृत को
सिटी डीएसपी के अनुसार दोनों अपराधी फ़र्ज़ी पुलिस कर्मी बन कर चेकिंग के नाम पर हार्डवेयर दुकान के स्टाफ अमृत को रोका। अमृत के पास रखा पैसों से भरे झोले को मांगा और चेकिंग करने लगा। इसी दौरान दूसरा अपराधी झोले से भरा बैग लेकर भाग गया। जब तक अमृत अपने झोले की ओर लपकते हुए शोर मचाया, तभी दूसरा अपराधी भी मौके से भाग गया।इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी।