रांची। देवघर सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर अमित सिंह नामक युवक की हत्या 18 जून को कर दी थी। अमित सिंह को पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था। हत्या के इस मामले को झारखंड हाईकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान लिया। देवघर के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के पत्र को आधार बनाते हुए कोर्ट ने मामले को जनहित याचिका में तब्दील किया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। वहीं देवघर सिविल कोर्ट का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया है। मामले में मुख्य न्यायाधीश डॉ रविरंजन ने सुरक्षा मामले गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि सूबे में सुरक्षा व्यवस्था लचर, रोज़ हो रही है हत्याएं, हथौड़े से मासूमों की हत्या मामले सामने आ रहे है। राज्य सरकार क़ानून व्यवस्था लागू करने में विफल है. इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
बता दें कि देवघर सिविल कोर्ट में 18 जून को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर अमित सिंह की हत्या कर दी. वह एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट आया था। अपराधियों ने रेकी कर युवक को कोर्ट परिसर में तीन गालियां मारी। एक गोली सर में और दो गोली छाती में लगी। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।. घटना दिन के करीब 11.35 बजे की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। अपराधियों ने घटना में इस्तेमाल किए पिस्टल को वही फेक दिया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।