नई दिल्ली : दिल्ली में ठंड आज सितम ढा रही है. वीकेंड पर नौकरीपेशा वाले लोगों के आज का मौसम Chill कराने के मिजाज में है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 13 जनवरी को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. तापमान में गिरावट के साथ दिल्ली में सर्द हवाएं सुई जैसी चुभ रही हैं. लोगों को गलन वाली सर्दी महसूस हो रही है. विभाग की मानें तो आज यानी 13 जनवरी को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली में घने कोहरे का कब्जा रहने वाला है. घने कोहरे के चलते दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है.

दिल्ली के साथ-साथ, उत्तर भारत के तमाम राज्य कोहरे की चपेट में हैं. विजिबिलिटी की बात करें तो आज सुबह 05:30 बजे के करीब पंजाब के अमृतसर में 25 मीटर, पटियाला में 500 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. हरियाणा और दिल्ली की बात करें तो हिसार में विजिबिलिटी 50, पालम और सफदरजंग में 200 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. गोरखपुर और बहराइच में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई.

हवाई यात्रा पर भी पड़ा असर

दिल्ली में घने कोहरे का असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है. शनिवार को कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: शराब घोटाला मामला : सीएम केजरीवाल को ईडी का चौथा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Share.
Exit mobile version