रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के राजनीतिक पुनः आगमन के साथ ही उनकी कार्यशैली पर उठे सवाल भी एक बार फिर सामने आ रहे हैं. इस बार आरोप मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर केंद्रित हैं. सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने सूचना का अधिकार (RTI) के माध्यम से गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 9 जनवरी 2020 को जनसभा नामक संस्था के बैनर तले आयोजित मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है, जिसमें 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. पंकज यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजबाला वर्मा, सुनील वर्णवाल, के रवि कुमार और अजय कुमार सहित अन्य व्यक्तियों पर जांच की मांग की थी. आरोप था कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया और विदेशों में रोड शो करने, फर्जी कंपनियों से एमओयू साइन करने, और अपने करीबी लोगों को ठेके दिलाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए.
इस मामले में ACB ने पहले प्राथमिक जांच (PE) शुरू की थी और CID ने भी इस पर संज्ञान लिया था. पंकज यादव ने RTI के माध्यम से पूछा है कि क्या रघुवर दास और राजबाला वर्मा को नोटिस जारी किया गया है और अब तक की जांच की रिपोर्ट क्या है. उन्होंने यह भी सवाल किया कि अब तक की जांच के आधार पर क्या कार्रवाई की गई है, ताकि मामले को झारखंड हाईकोर्ट के समक्ष रखा जा सके.
अब देखना यह होगा कि ACB इस RTI के जवाब में क्या जानकारी देती है और इस विवाद का क्या हल निकलता है.
Also Read : शादीशुदा तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़ा; बदनामी के डर से कमरे में लगा ली फांसी