देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहार और विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुई तू तू, मैं मैं मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में जांच के बाद मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त को अगले आदेश तक अपने कार्यों से मुक्त किया गया है। यह आदेश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है। उपायुक्त ने इससे संबंधित पत्राचार जारी कर दिया है।
इससे पूर्व गुरुवार को इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा है।
बताते चलें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा बैजनाथ के द्वादश लिंगो में एक मनोकामना लिंग पर जल अर्पण करने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद से मंदिर प्रबंधक परिहस्त के व्यवहार किया को दुर्व्यवहार मानते हुए मामले को विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने सरकार को संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इधर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में उप विकास आयुक्त ताराचंद को जांच कर 48 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।