गिरिडीह। मछली लदे वाहन के पलटने के बाद थाना परिसर से मछली गायब करने और चालक से पैसे वसूलने के मामले में गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने कार्रवाई की है। इस मामले में डुमरी थाना प्रभारी समेत 4 पदाधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इससे पूर्व एसपी ने डीएसपी से पूरे मामले की जांच करायी थी। जिसके बाद डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी को सस्पेंड किया गया है। फिलहाल अभी किसी की पोस्टिंग डुमरी थाना में नहीं हुई है।
मालूम हो कि मछली लदा ट्रक पलटने के बाद बीच सड़क पर आने-जाने वाले राहगीरों ने मछलियां लूटी थी। जिसके बाद थाना लायी गयी 8 क्विंटल मछलियों को थाना परिसर से गायब कर दिया गया। वहीं, वाहन छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था।