जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज (जेडब्ल्यूसी) के वोकेशनल विभाग के बीबीए, बीसीए एवं बीएससी आईटी के नये सत्र 2023-27 के स्टूडेंट्स का इंडक्शन मीट हुआ. कॉलेज के आडियो विजुअल हाल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्यप्रिय एवं कोल्हान कॉलेज के प्राक्टर व कॉलेज के गणित विभाग के एचओडी डॉ एमए खान ने पौधे को पानी देकर की. कार्यक्रम का संचालन बीबीए सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा अपूर्वा भारती कर रही थी. इंट्रोडक्शन स्पीच वोकेशनल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमर नाथ सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि बीबीए इस सत्र से 4 साल का हो गया है. स्टूडेंट्स  इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहें.

इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में बताया कि कॉलेज के नियमों से कोई भी स्टूडेंट्स समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि वे जॉब करने की बजाय जॉब देने वाले बने. साथ ही कहा कि साल भर अच्छे से पढ़ कर ही सभी विषयों में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते है. वोकेशनल शिक्षा में अनुशासन और निरंतरता की आवश्यकता है. डॉ एमए खान ने कहा कि हम गणित पढ़ाने के लिए दो विधियों का उपयोग करते हैं  इंडक्शन एवं डिडक्शन. डिडक्शन का मतलब ऊपर से नीचे जाना एवं इंडक्शन का मतलब नीचे से ऊपर जाना. इस कार्यक्रम का नाम इंडक्शन बहुत सोच समझ कर दिया गया है. आज से आप सभी को अपनी जगह से ऊपर जाना है.

 

 

Share.
Exit mobile version