रांची: झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने आज एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. सीबीआई की टीम ने तीन राज्यों में कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें 50 लाख रुपये नकद, एक किलो सोना और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले की जांच के तहत की गई. छापेमारी की जानकारी के अनुसार, झारखंड के साहिबगंज, रांची और अन्य स्थानों पर छापे मारे गए. जिन 16 ठिकानों पर सीबीआई ने कार्रवाई की, उनमें से 11 साहिबगंज, तीन रांची, एक कोलकाता और एक पटना में स्थित हैं.

सीबीआई की कार्रवाई के दौरान इन व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई

 

  • प्रेम प्रकाश: रांची
  • सीए जयपुरियार: रांची
  • महताब आलम: राजमहल
  • रंजन वर्मा: साहेबगंज
  • संजय जायसवाल: साहेबगंज
  • सुब्रतो पाल: साहेबगंज
  • टिंकल भगत: साहेबगंज
  • अवध किशोर सिंह: साहेबगंज
  • भगवान भगत: साहेबगंज
  • कृष्णा शाह: साहेबगंज
Share.
Exit mobile version