गिरिडीह: गिरिडीह जिले में अनाज काला बाजारी के आरोप में सीबीआई ने आज सुबह बड़ी छापेमारी की. सीबीआई की टीम ने सरिया स्थित गोदाम संचालक रामजी पांडे के गिरिडीह के शास्त्री नगर स्थित आवास पर छापेमारी की. रामजी पांडे पर 16 हजार टन अनाज की काला बाजारी का आरोप है. इस मामले में पांडे और उनके परिवार से लगातार पूछताछ की जा रही है. पांडे पर अनाज गबन के आरोप लगे हैं. सीबीआई की टीम ने गिरिडीह के पांडेयडीह एफसीआई गोदाम संचालक संजय शर्मा के यहां भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई है .
सीबीआई की टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया. शास्त्री नगर स्थित रामजी पांडे के घर में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने बड़े पैमाने पर अनाज के घोटाले की जांच की, और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. इस कार्रवाई से संबंधित विस्तृत जानकारी की पुष्टि की जा रही है और सीबीआई की जांच जारी है.