देवघर। शिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के साथ हुए दुर्व्यवहार की गूंज बुधवार के दिन विधानसभा में भी सुनाई दी। इसके बाद देवघर के तीर्थ पुरोहितों के संगठन पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने अविलंब मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त की बर्खास्तगी की मांग की है। सभा के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में बताया कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं का तीर्थ पुरोहित हमेशा से स्वागत करते हैं। जहां तक बात मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त की है, उसका संबंध मंदिर प्रशासन से है। देवघर के तीर्थ पुरोहितों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। इस निंदनीय घटना में शामिल रमेश परिहस्त को अविलंब मंदिर से बाहर करना चाहिए। धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्त्तिक नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा और शंकर सरेवार की मौजूदगी में हुए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिर प्रबंधक पर कानूनी कार्यवाई की मांग की गयी है।