रांची : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो के निर्वाचन को चुनौती देनेवाली चुनाव याचिका पर हाइकोर्ट ने सुनवाई की. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जामताड़ा सशरीर उपस्थित हुए और चुनाव संबंधित सीलबंद दस्तावेज कोर्ट को सौंपा. उन्होंने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए आगे ऐसी गलती नहीं होने की बात कोर्ट के समक्ष कही है. जिस पर कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई में उपस्थित होने से छूट प्रदान की. मामले की अगली सुनवाई अब 12 जून को होगी.
क्या है मामला
स्पीकर के निर्वाचन के खिलाफ संतोष हेंब्रम ने याचिका दायर की है. संतोष हेंब्रम ने रवींद्र नाथ महतो पर चुनाव में भ्रष्ट आचरण अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रवींद्र नाथ महतो ने चुनाव जीतने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कोर्ट से उनका निर्वाचन रद्द करने का आग्रह किया है. बता दें कि जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवींद्र नाथ महतो ने चुनाव जीता था. प्रार्थी ने भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था और पराजित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने न्यायालय में एलेक्शन पिटिशन दाखिल की है.
इसे भी पढ़ें: CEO के. रवि कुमार ने सुदूरवर्ती मतदान केंद्र का लिया जायजा, कहा- मतदाताओं की सुविधा का रखें ख्याल