नई दिल्ली: गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी को देवघर जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने उनके मामले में दायर एसएलपी याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए अपनी मुहर लगा दी है.सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि सांसद की पत्नी के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज हुई थी, वह सही नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा सांसद पत्नी के खिलाफ दर्ज किए गए एफआईआर रद्द करने के फैसले को सही मानते हुए किरण कुमारी और विष्णु झा के द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है.
हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई थी याचिकादेवघर में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम और उनकी कंपनी की तरफ से जमीन खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए देवघर के ही विष्णुकांत झा और किरण कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराया था. सांसद पत्नी ने दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
झारखंड हाई कोर्ट ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद सांसद पत्नी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को सही नहीं मानते हुए उसे रद्द करने का आदेश दिया था.झारखंड हाई कोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई. उसी एसएलपी याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह माना कि झारखंड हाई कोर्ट का आदेश सही है. अदालत ने याचिकाकर्ता की एसएलपी याचिका को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सांसद पत्नी को बहुत बड़ी राहत मिली है.
इस केस की पूरी क्रोनोलॉजी-
एफआईआर रद्द करने की याचिका10 सितंबर 2020 को देवघर में 20 करोड़ की जमीन को 3 करोड़ रुपये में खरीदने के मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ देवघर थाना में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में अनामिका गौतम ने क्वैशिंग याचिका दायर की. उन्होंने याचिका के माध्यम से अपने ऊपर लगाए गए आरोप को गलत और राजनीतिक प्रेरणा से प्रेरित बताया है. उन्होंने अदालत से यह मांग की है कि उनके खिलाफ जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसे निरस्त कर दिया जाए.
याचिकाकर्ताओं को नोटिस27 जनवरी 2021 को जमीन रजिस्ट्री के मामले में गोड्डा सांसद की पत्नी अनामिका गौतम को झारखंड हाईकोर्ट ने राहत देते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने शिकायत करने वाले विष्णुकांत झा और किरण देवी को नोटिस जारी किया है.
कार्रवाई पर रोक12 फरवरी 2021 को झारखंड हाई कोर्ट से सांसद पत्नी अनामिका गौतम को बड़ी राहत मिली. सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की देवघर में जमीन रजिस्ट्री मामले में देवघर डीसी कार्यालय में चल रही प्रक्रिया पर झारखंड हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. अदालत ने प्रार्थी पर किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश दियाा है. सांसद निशिकांत दुबे के पत्नी के देवघर में जमीन विवाद से जुड़े सभी मामले को एक साथ सूचीबद्ध कर सुनवाई करने का आदेश दिया.