रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में झारखंड नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि के लिए आज (20 नवंबर) शहरी विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में ट्रॉफी देकर झारखंड को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने किया ट्वीट
झारखंड के 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों में नंबर वन बनने पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (Office of Chief minister) के ट्वीट को सीएम हेमंत सोरेन ने भी रीट्वीट किया है.