रांची। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी कहे जाने वाले दहू यादव के खातों को सीज कर दिया है।
अलग-अलग बैंकों में 11 करोड़ 88 लाख रुपए जमा थे। इससे पहले पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा और मनी लांड्रिंग मामले में 19 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त हुए थे। इस पूरे प्रकरण में अबतक 36.58 करोड़ रुपए सीज किए हैं। पहली बार ईडी की ओर से इस बाबत जानकारी साझा की गई है।