रांचीः घूस लेने के मामले में बेड़ो प्रखंड के बंदोबस्त पदाधिकारी, क्लर्क और चपरासी कोर्ट ने दोषी ठहराया है. रांची विजिलेंस के स्पेशल कोर्ट ने सभी को चार-चार साल की सजा सुनाई है. बेड़ो प्रखंड के साधु और सुधुवा उरांव से उनकी जमीन पर दखल कब्जा दिलाने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. 50 हजार पर सौदा तय हुआ था. बेड़ो प्रखंड के बंदोबस्त पदाधिकारी तालेश्वर बड़ाईक को 40 हजार. क्लर्क मिथलेश कुमार को 9 हजार और चपरासी मकसूद आलम को 1 हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार किया गया था. 4 नवंबर 2010 को इन पर मामला दर्ज हुआ था.