गढ़वा : जिला के नगरउंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 17 जुलाई को प्रखण्ड समन्वयक सिराज अहमद की अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना के संबंध में मृतक के भाई इसरार अंसारी ने नगरउंटारी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज की थी. जिसके आलोक में काण्ड के उद्दभेदन एवं अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा इस काण्ड के नामजद तीन अभियुक्त (1.) टिपु सुलतान, (2.) इमरान अंसारी को बीते 22 जुलाई एवं (3.) सुलेमान अंसारी को बीते 26 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
इसी मामले में एक और संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी की जा रही था, जिसे आज 10 जनवरी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आज पकड़े गए अपराधी का नाम मुख्तार अंसारी है. जिसके निशानदेही पर इस काण्ड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में मुख्तार अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस काण्ड में मुख्य षड़यंत्रकर्ता फरठिया गाँव के शहंशाह आलम को भी गिरफ्तार किया गया है.