मोतिहारी। जिले रक्सौल शहर के नागा रोड में बीते मंगलवार सेना के एक जवान के साथ रक्सौल पुलिस की बदसलूकी के मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने एएसपी चंद्रप्रकाश को जांच का निर्देश दिया है।इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है,कि पुलिस के कुछ अधिकारी व जवान एक व्यक्ति को घसीटते हुए ले जा रहे है और मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। वही वह व्यक्ति अपने आप को सेना का जवान बता रहा है। इसके बाद भी रक्सौल थाने के अधिकारी व जवान उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं।वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के काॅमेन्टस भी किये जा रहे है,लोग इस घटना में पुलिसिया करतूत की तीखी आलोचना करते हुए पूरे पुलिस महकमे पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।
लोगो ने लिखा है,कि पुलिस का यह चेहरा उसके शाब्दिक अर्थ पुरुषार्थ, लिपसा और सहयोगी के ठीक विपरीत है। लोग कह रहे है,कि सेना के एक जवान के साथ पुलिस के अधिकारी इस तरह की करतूत कर रहे हैं, तो आम आदमी के साथ कैसा बर्ताव होता होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है,कि तुरकौलिया थानाक्षेत्र के बेलघाटी निवासी प्रमोद गिरि के पुत्र सेना के जवान राधामोहन गिरि अपनी पत्नी काजल देवी को परीक्षा दिलाने कार से रक्सौल आ रहे थे। इस दौरान शहर के लक्ष्मीपुर गांव के समीप कार के साइड मिरर लुकिंग ग्लास से तैयब नामक एक व्यक्ति को चोट लग गई। इसी बात पर स्थानीय लोगों से उनकी कहासुनी हो रही थी। तभी गश्ती वाहन पर सवार रक्सौल थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और वहां लोगों से हो रही कहासुनी को देख जवान को गाड़ी लेकर थाना चलने का आदेश दिए।
राधामोहन अपने परिवार के लोगों के साथ मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाईस्कूल के समीप अपनी पत्नी को उतार कर सड़क पर एक तरफ गाड़ी पार्क करने लगे। इतने में सब इंस्पेक्टर गाड़ी के पास पहुंचे और जवान से बदसलूकी करने लगे। यह सब घटनाक्रम वायरल वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, जवान को घसीट कर ले जाते समय सब इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार एवं उनके साथ ड्यूटी में तैनात जवान भी सेना के जवान को गंदी-गंदी गालियां देते हुए पिटाई करते जा रहे हैं।
रक्सौल पुलिस ने जवान को ले जाकर हाजत में बंद कर दिया। वहीं, उनका परिवार न्याय के लिए थाने में बैठा रहा। घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी दारोगा और सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच के लिए रक्सौल एएसपी को आदेश दे दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को सड़क पर दौड़ा कर पीटना गैरकानूनी है।