गिरिडीह। मुख्य सड़क के पास खड़ौली मोड़ पर पेड़ काटकर लूटपाट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। गिरिडीह पुलिस की टीम ने इस मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में छोटी यादव उर्फ छोटीलाल यादव, प्रकाश तुरी, मोनू वर्मा, सोनू राय, नकुल कुमार राय, और धनराज कुमार राय उर्फ चेता राय शामिल है। गिरीडीह एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना पर टीम ने छापेमारी कर पकड़ा है। उक्त जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बेंगाबाद थाना अंतर्गत अलग-अलग मोहल्ले का है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लुटा हुआ तीन मोबाइल, लूटे हुए 8500 नगद और घटना में इस्तेमाल पेड़ काटने वाला कटर मशीन जप्त किया है। हालांकि, इस मामले में 13 अपराधी शामिल थे। जिसमें अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
क्या है मामला
गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर 4 अगस्त को अपराधियों ने सड़क के किनारे खड़े यूकेलिप्टस को काटकर बीच सड़क पर गिरा दिया था। इसके बाद मार्ग से गुजर रहे तीन वाहनों में लूटपाट की। चौथे वाहन से लूटपाट के क्रम में बेंगाबाद थाना की गश्ती पार्टी पहुंच गई, जिसके बाद अपराधी जंगल की तरफ भाग निकले थे। यह पूरी घटना बेंगाबाद थाना इलाके के बनहथी और खंडौली मोड़ के पास की थी।
इससे पूर्व अपराधियों ने जिन तीन वाहनों को रोककर लूटपाट किया था। उनमें से एक स्कार्पियो पर अररिया के एक परिवार के लोग सवार थे। इनके पास से सोने की दो अंगूठी, पायल और लगभग 50 हजार रुपये की नगदी लूटी गई थी। इस घटना के संबंध में भुक्तभोगी अररिया जिले के रानीगंज निवासी गनपत कुमार पूर्वे उर्फ पिंकू पूर्वे ने बताया कि वे लोग अर्जुन नायक के पुत्र मयंक राज का इलाज कराने रांची जा रहे थे।