रांची। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गिरफ्तारी मामले की सूचना कोलकाता पुलिस ने मेल से दी। कोलकाता पुलिस ने रांची के एसएसपी के मेल पर यह जानकारी आज दोपहर करीब 2 बजे दी है। यह सूचना कोलकाता के जॉइंट कमिश्नर(क्राइम) के मेल से आया है। जिसमें सिर्फ यह बताया गया है कि 31 जुलाई को राजीव कुमार पिता सत्यदेव राय को रात करीब 9 बजे पकड़ा गया है।
जमानत देने से कोलकाता कोर्ट ने किया इनकार
अधिवक्ता राजीव कुमार को जमानत देने से कोलकाता की सिटी एवं सेशन कोर्ट ने इंकार कर दिया है। झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को पुलिस ने कोलकाता की सिटी एवं सेशन कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद उन्हें 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
अधिवक्ता राजीव कुमार की ओर से कोलकाता के अधिवक्ता रवि शंकर चटर्जी ने पक्ष रखा। इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने इस मामले में आज खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखा।