Joharlive Team
रांची। चुटिया थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बेटी की गला दबा कर हत्या कर दिया है। घटना शनिवार सुबह की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मासूम बच्ची लगातार रो रही थी। उसके रोने की आवाज से पिता गौतम प्रसाद इतना चिढ़ गया कि उसे उठा कर पटक दिया। इसके बाद भी जब बच्ची चुप नहीं हुई तो उसने मासूम की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
नशे का आदी है गौतम
आरोपी पिता की पहचान मकचुंद टोली निवासी 40 साल के गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता नशे का आदी है। नशे की लत छुड़ाने के लिए वह कुछ महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा है। लेकिन इसके बाद भी शराब पीने की उसकी लत नहीं छूटी है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका घर में कुछ घरेलू विवाद भी चल रहा है जिसके कारण वह टेंशन में रहता था।